भारत में है दुनिया की सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा, कई मीलों की दूरी से भी आती है नजर

रोचक ज्ञान में आपका स्वागत है। भारत की संस्कृति में धर्म को एक खास महत्व दिया जाता है। यहां हिंदू धर्म को मानने वाले लोग ज्यादा रहते हैं और यहां जितने मंदिर हैं शायद ही उतने मंदिर किसी और देश में हो। वैसे तो भारत में हर थोड़ी दूरी पर एक ऐसा मंदिर जरूर मिल जाता है जहां हजारों भक्त अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए दर्शन करने जाते हैं। यहां सालों से ही मूर्तियों को ईश्वर का प्रतीक माना जाता है और भारतीय लोगों का इन मूर्तियों पर अटूट विश्वास भी होता है।

यहां आपको किसी मंदिर में बहुत ही छोटी सी मूर्ति के दर्शन करने को मिलेंगे और कुछ पवित्र धामों पर इतनी बड़ी मूर्तियां दिख जाएंगी कि जिन्हें कई मीलों दूर से भी देखा जा सकें. आज हम आपको बता रहे हैं हनुमानजी की ऐसी ही मूर्ति के बारे में जो इतनी विशाल है कि आप उन्हें कई मीलों की दूरी से भी देख सकते हैं.

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में दुनिया की सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा

Hanuman-Paritala

दरअसल, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में दुनिया की सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा है. इस प्रतिमा को वीर अभय अंजनी हनुमान स्वामी के नाम से जाना जाता है. इस मूर्ति की ऊंचाई लगभग 135 फीट की है, जो दुनिया में सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा मानी गर्इ है. वर्ष 2003 में इसकी स्थापना की गई थी.

कहा जाता है कि भगवान हनुमान की यह प्रतिमा रियो डी जनेरियो में क्राइस्ट द रिडीमर की प्रतिमा से भी लंबी है. भारत में कई ऐसे राज्य हैं जहां भगवान हनुमान की कई विशाल मूर्ति बनी हुई हैं लेकिन आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में भगवान हनुमान की बेहद ही विशाल प्रतिमा है. यह मूर्ति विजयवाड़ा के परिटाला जगह में स्थित है.

अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें फॉलो करें ।