15 August Independence Day facts in Hindi

15 August Independence Day facts in Hindi – 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

15 August Independence Day facts in Hindi – 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य, नमस्कार दोस्तों, आज आपको स्वतंत्रता दिवस से जुड़े तथ्य जानने को मिलेंगे।

स्वतंत्रता दिवस हर वर्ष १५ अगस्त को मनाया जाता है। सन् 1947 में इसी दिन भारत के महान लोगों ने ब्रिटिश शासन से स्‍वतंत्रता प्राप्त की थी। यह भारत का राष्ट्रीय त्यौहार है।

प्रतिवर्ष इस दिन भारत के प्रधानमंत्री (Prime Minister of India) लाल किले की प्राचीर से देश को सम्बोधित करते हैं। १५ अगस्त १९४७ के दिन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने, दिल्ली में लाल किले के लाहौरी गेट के ऊपर, भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया था।

15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य (Independence Day facts in Hindi)

1. कलकत्ता ध्वज प्रथम भारतीय अनाधिकारिक ध्वज था। कहा जाता है कि भारत में पहला राष्ट्रीय ध्वज 7 अगस्त, 1906 को कलकत्ता में कोलकाता के पारसी बागान स्क्वायर (ग्रीन पार्क) में फहराया गया था। ध्वज लाल, पीले और हरे रंग की तीन क्षैतिज पट्टियों से बना था। ध्वज के केंद्र में “वन्दे मातरम्” का नारा अंकित किया गया था।

2. स्वतंत्रता दिवस, भारत में तीन राष्ट्रीय छुट्टियों में से एक (अन्य दो 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी का जन्मदिन ), सभी भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मनाया जाता है।

3. 1973 तक, राज्यपालों ने स्वतंत्रता दिवस पर राज्यों में ध्वज फहराया लेकिन 1974 में, एम. करुणानिधि ने तत्कालीन केंद्र सरकार के साथ इस मुद्दे को उठाया और स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने वाले पहले मुख्यमंत्री बने।

4. 15 अगस्त 1947 को जब भारत को आजादी हासिल हुई उस वक्त भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जश्न का हिस्सा नहीं थे. क्योंकि उस दौरान वो बंगाल में हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच हो रही सांप्रदायिक हिंसा को रोकने का काम कर रहे थे.

[adace-ad id=”1054″]

5. जिस दिन भारत आजाद हुआ यानि 15 अगस्त को उस दिन तक भारत औऱ पाकिस्तान के बीच सीमा रेखा पूर्ण रुप से नहीं बनी थी, इसका फैसला 17 अगस्त को को रेडक्लिफ लाइन की घोषणा से हुआ।

6. जिस दिन भारत आजाद हुआ यानि की 15 अगस्त 1947 को, 1 रुपया 1 डॉलर के बराबर था और सोने का भाव 88 रुपए 62 पैसे प्रति 10 ग्राम था।

7. भारत भले ही आजाद हो चुका था, लेकिन उस दौरान वर्तमान राज्य गोवा भारत का हिस्सा नहीं था. उस दौरान गोवा पुर्तगालियों के अंडर में आता था, 19 दिसंबर 1961 को भारतीय सेना ने गोवा को पुर्तगालियों से आजाद करवाया था।

8. जवाहर लाल नेहरू ने ऐतिहासिक भाषण ‘ट्रिस्ट विद डेस्टनी’ 14 अगस्त की मध्यरात्रि को वायसराय लॉज (मौजूदा राष्ट्रपति भवन) से दिया गया था। तब नेहरू प्रधानमंत्री नहीं बने थे। इस भाषण को पूरी दुनिया ने सुना, लेकिन गांधी उस दिन नौ बजे सोने चले गए थे।

9. भारत अपना स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मनाता है, जबकि पाकिस्तान 14 अगस्त को अपना आज़ादी दिवस मनाता हैं। इसका कारण यह है कि आजादी की घोषणा से एक दिन पहले भी भारत विभाजन की घोषणा कर दी गयी थी.

10. 15 अगस्त तक भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा रेखा का निर्धारण नहीं हुआ था। इसका फ़ैसला 17 अगस्त को रेडक्लिफ लाइन की घोषणा से हुआ।

11. जिस दिन 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ, उस समय भारत का कोई राष्ट्रगान नही था. 1950 में “जन गण मन ” को भारत के राष्ट्रगान का गौरव मिला था लेकिन आजादी के वक्त केवल नेहरु जी के भाषण और लोगो में आजादी का उत्साह ही उनके राष्ट्रगान का प्रतीक था। वैसे हमारे राष्ट्रगान “जन गण मन ” को 1911 को ही लिखा जा चुका था।

12. यह लार्ड माउंटबेटन ही थे जिन्‍होंने निजी तौर पर भारत की स्‍वतंत्रता के लिए 15 अगस्‍त का दिन तय किया क्‍योंकि इस दिन को वह अपने कार्यकाल के लिए बेहद सौभाग्‍यशाली मानते थे।

13. 15 अगस्त को भारत के अलावा तीन अन्य देशों का भी स्वतंत्रता दिवस है। दक्षिण कोरिया जापान से 15 अगस्त, 1945 को आज़ाद हुआ था। ब्रिटेन से बहरीन 15 अगस्त, 1971 को और फ्रांस से कांगो 15 अगस्त, 1960 को आज़ाद हुआ था।

14. लालकिले पर झंडा भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा 15 अगस्त को फहराया जाता है, लेकिन 1947 में लाल किले पर नेहरु जी ने झंडा 15 को नहीं, बल्कि 16 अगस्त को फहराया था और वह को शुक्रवार का दिन था।

तो आज हमने 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य (15 August Independence Day facts in Hindi) की जानकारी लिए है। इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक पर शेयर करें रोचक ज्ञान धन्यवाद 🙏🙏🙏